प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 13 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर फ्रांस के लिए रवाना हुए। वह दो दिन (13 जुलाई और 14 जुलाई) फ्रांस में रहेंगे। 14 जुलाई (शुक्रवार) को, पीएम मोदी वार्षिक बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जिसमें 269 सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल की भागीदारी होगी। 15 जुलाई को पीएम वहां से यूएई जाएंगे।