loader
पीएम मोदी ने आज 13 जुलाई को यह फोटो खुद ट्वीट किया है।

पीएम मोदी फ्रांस और यूएई की यात्रा पर रवाना, कई 'डील' की उम्मीदें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 13 जुलाई को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के निमंत्रण पर फ्रांस के लिए रवाना हुए। वह दो दिन (13 जुलाई और 14 जुलाई) फ्रांस में रहेंगे। 14 जुलाई (शुक्रवार) को, पीएम मोदी वार्षिक बैस्टिल डे परेड में सम्मानित अतिथि होंगे, जिसमें 269 सदस्यीय भारतीय त्रि-सेवा दल की भागीदारी होगी। 15 जुलाई को पीएम वहां से यूएई जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी रक्षा, अंतरिक्ष, व्यापार और निवेश सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ भी बातचीत करेंगे। फ्रांस दौरे के बाद पीएम मोदी का अबू धाबी जाने का भी कार्यक्रम है।

ताजा ख़बरें
प्रधानमंत्री ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर कहा, "पेरिस के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं बैस्टिल दिवस समारोह में हिस्सा लूंगा। मैं राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और अन्य फ्रांसीसी गणमान्य व्यक्तियों और शीर्ष सीईओ के साथ सार्थक चर्चा की आशा करता हूं। अन्य कार्यक्रमों में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत शामिल है।" 

पीएम मोदी ने अपनी यूएई यात्रा का भी जिक्र किया और कहा, "15 तारीख को, मैं आधिकारिक यात्रा के लिए यूएई में रहूंगा। मैं महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत करूंगा। मुझे विश्वास है कि हमारी बातचीत से भारत को ताकत मिलेगी। यूएई से दोस्ती हमारे देशों के लोगों को लाभ पहुंचाएगी।”

मोदी आज फ्रांस में क्या-क्या करेंगे

  • प्रधानमंत्री शाम लगभग 4 बजे (भारतीय मानक समय) पेरिस पहुंचेंगे और ओरली हवाई अड्डे पर उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा।
  • लगभग शाम 7.30 बजे (आईएसटी), पीएम मोदी सीनेट पहुंचेंगे और सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मुलाकात करेंगे।
  • -लगभग 8.45 बजे (IST), पीएम मोदी फ्रांस की प्रधान मंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ बैठक करेंगे। 
  • पीएम मोदी रात करीब 11 बजे (आईएसटी) प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में एक भारतीय समुदाय के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
  • इसके बाद, लगभग 00:30 बजे (IST), पीएम मोदी एक निजी रात्रिभोज के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे, जिसकी मेजबानी फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन करेंगे।

क्या डील हो सकती हैः प्रधानमंत्री मोदी की फ्रांस यात्रा के दौरान 26 राफेल समुद्री लड़ाकू विमानों की खरीद के सौदे की घोषणा होने की उम्मीद है। राफेल-एम भारतीय नौसेना के मल्टी-रोल कैरियर बोर्न फाइटर्स (एमआरसीबीएफ) कार्यक्रम के लिए अमेरिका के बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट के मुकाबले में है। पिछले साल, दोनों लड़ाकू विमानों ने गोवा में तट-आधारित आईएनएस हंसा परीक्षण सुविधा में परीक्षणों के दौरान अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया था, जिसने आईएनएस विक्रमादित्य विमान वाहक के डेक का अनुकरण किया था।

माना जाता है कि पिछले साल, भारतीय नौसेना ने रक्षा मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राफेल-एम सुपर हॉर्नेट की तुलना में "परिचालन आवश्यकताओं और मानदंडों को पूरा करने में अधिक उपयुक्त" है। हालाँकि, नौसेना ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।

26 राफेल-एमएस की खरीद, जिसकी लागत भारत को कम से कम $ 8 बिलियन (65,920 करोड़ रुपये) होगी। भारतीय वायु सेना (IAF) के लिए 36 राफेल जेट के पहले सौदे की तरह, नौसेना का यह सौदा भी भारत और फ्रांस के बीच एक सरकारी समझौता होगा। लेकिन बाद में निर्माण प्रक्रिया में प्राइवेट सेक्टर को शामिल किया जा सकता है।

देश से और खबरें

राफेल मरीन के अलावा, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाई जाने वाली अतिरिक्त तीन स्कॉर्पीन पनडुब्बियों पर एक समझौते को मोदी की फ्रांस यात्रा में गति मिलने की उम्मीद है। फ्रांस का नौसेना समूह पहले ही भारत में एमडीएल के साथ छह स्कॉर्पीन पनडुब्बियों का निर्माण कर चुका है। अतिरिक्त पनडुब्बियां नौसेना की आवश्यकता की कमी को पूरा करेंगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें