इसके साथ ही पीएम ने जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के समापन की घोषणा की है। इससे पहले 9 सितंबर को जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन शुरू होने पर जी20 ने स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का स्वागत किया। जी20 की अध्यक्षता करने वाले भारत ने इस वर्ष 'एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य' इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का थीम रखा है।
इससे पहले जी20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली घोषणा को सफलतापूर्वक अपनाने के बाद इसके नेता रविवार सुबह राजघाट पहुँचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर जी20 नेताओं और प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों का स्वागत किया। वैश्विक नेताओं ने महात्मा गांधी स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
At the iconic Rajghat, the G20 family paid homage to Mahatma Gandhi - the beacon of peace, service, compassion and non-violence.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 10, 2023
As diverse nations converge, Gandhi Ji’s timeless ideals guide our collective vision for a harmonious, inclusive and prosperous global future. pic.twitter.com/QEkMsaYN5g
जी20 बैठक ने शनिवार को 'नई दिल्ली घोषणा' को अपनाया है। इसे एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। खास तौर पर इसलिए कि यूक्रेन युद्ध के बाद से इस पर सहमति बनाना बेहद मुश्किल काम था। यूक्रेन में युद्ध के अलावा जलवायु परिवर्तन से निपटने पर मतभेद के कारण अंतरराष्ट्रीय समूहों के लिए आम सहमति तक पहुँचना आसान नहीं था। फिर भी इसमें कई अहम फ़ैसले लिए गए।
इसमें वैश्विक विश्वास की कमी को ख़त्म करने का आह्वान से लेकर जी20 में अफ्रीकी यूनियन तक को शामिल करने जैसे निर्णय लिए गए हैं। यह एक नई वैश्विक व्यवस्था को दिखाता है। विकासशील देशों को वैश्विक निर्णय लेने में अधिक भूमिका मिल रही है।
लीडर्स डिक्लेरेशन या शिखर सम्मेलन के साझा घोषणा-पत्र पर सहमति बनी। सभी देशों ने नई दिल्ली घोषणा पत्र को मंजूर कर लिया। दिल्ली घोषणापत्र को चीन और रूस के साथ सहमति में अपनाया गया। जी20 देशों ने यूक्रेन पर आक्रमण करने को लेकर रूस का नाम तो नहीं लिया, लेकिन क्षेत्रीय लाभ के लिए बल के प्रयोग की कड़ी आलोचना की।
इस बीच राजघाट जाने से पहले यूके के पीएम ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने रविवार सुबह नई दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया।
Honoured to welcome 🇬🇧 Prime Minister @RishiSunak and #AkshataMurthy to celebrate the shared cultural heritage between India and the UK @BAPS #SwaminarayanAkshardham during the #G20 #LivingBridge pic.twitter.com/6IXtanxn15
— Swaminarayan Akshardham (@DelhiAkshardham) September 10, 2023
अपनी राय बतायें