'15 लाख रुपये हर भारतीय के खाते में डाले जाएँगे'। चुनाव पूर्व यह वादा 'मुफ्त की रेवड़ियाँ' बांटना कहा जाएगा या नहीं? ऐन चुनाव से पहले किसानों को 6000 रुपये देने की घोषणा को क्या कहा जाएगा? चुनाव तक मुफ्त राशन योजना को बढ़ाने को क्या कहा जाएगा? और चुनाव के घोषणा पत्र में 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ़्त देने, महिलाओं की मुफ़्त बस यात्रा, छात्राओं को स्कूटी, लैपटॉप देने, मछुआरों को 4000 रुपये देने जैसी घोषणाओं को क्या कहा जाएगा? क्या इन्हें फ्रीबीज या मुफ्त की रेवड़ियाँ कहा जा सकता है?
प्रधानमंत्री मोदी 'मुफ़्त की रेवड़ियों' को मुद्दा क्यों बना रहे हैं?
- देश
- |
- |
- 12 Aug, 2022

प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में एकाएक से 'मुफ़्त की रेवड़ी' बाँटने को मुद्दा क्यों बना रहे हैं? क्या सच में देश को इतना ज़्यादा आर्थिक नुक़सान हो रहा है? या फिर यह अरविंद केजरीवाल की काट के लिए है? जानिए, बीजेपी अब तक क्या करती रही है।
प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी ने भले ही ये घोषणाएँ या ऐसी ही और घोषणाएँ अलग-अलग चुनावों में की हों, लेकिन अब वही पीएम ऐसी घोषणाओं पर सवाल उठा रहे हैं। वह ऐसी घोषणाओं को मुफ़्त की रेवड़ियाँ बांटना कहकर विपक्षी दल, खासकर, अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा फ्रीबीज को लेकर की जा रही आपत्ति से सवाल उठ रहे हैं कि आख़िर ऐसा वह अब क्यों कह रहे हैं? क्या सरकार की आर्थिक स्थिति ख़राब है और इसलिए वह सचेत हो रहे हैं या फिर अरविंद केजरीवाल की पार्टी की घोषणाओं से वह सशंकित हैं?