सैम पित्रोदा के 'इनहैरिटेंस टैक्स' वाले बयान को बीजेपी ने लपक लिया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे में संपत्ति के फिर से बँटवारे और संपत्ति को 'घुसपैठिए' को देने का आरोप लगा रही बीजेपी अब और हमलावर हो गई है। हालाँकि, कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग कर लिया है और यह उनकी निजी राय बताई है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और दूसरे बीजेपी नेताओं ने इसको बड़ा मुद्दा बना दिया है।