सैम पित्रोदा के 'इनहैरिटेंस टैक्स' वाले बयान को बीजेपी ने लपक लिया है। कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे में संपत्ति के फिर से बँटवारे और संपत्ति को 'घुसपैठिए' को देने का आरोप लगा रही बीजेपी अब और हमलावर हो गई है। हालाँकि, कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग कर लिया है और यह उनकी निजी राय बताई है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और दूसरे बीजेपी नेताओं ने इसको बड़ा मुद्दा बना दिया है।
सैम पित्रोदा के 'इनहैरिटेंस टैक्स' बयान को पीएम ने लपका; कांग्रेस ने किया किनारा
- देश
- |
- 24 Apr, 2024
कांग्रेस के मैनिफेस्टो के बारे में संपत्ति के फिर से बँटवारे, संपत्ति को 'घुसपैठिए' को देने का आरोप लगा रही बीजेपी को अब कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान में मौक़ा मिल गया है। जानिए, पित्रोदा ने क्या कहा और कांग्रेस ने खुद को उनके बयान से अलग क्यों किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में कहा कि अब कांग्रेस उससे भी एक क़दम आगे चली गई है और कह रही है कि वह इनहैरिटेंस टैक्स लगाएगी। उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो अपनी मेहनत से पैसे जुटाते हैं वह आपके बच्चों को नहीं मिलेगी, बल्कि कांग्रेस सरकार का पंजा उसे भी आपसे छीन लेगा। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस का मतलब है- कांग्रेस की लूट। ज़िंदगी के साथ भी ज़िंदगी के बाद भी।'