प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिये ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव पारित हो गया है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ यह ट्रस्ट बनाया जाएगा और यह राम मंदिर के निर्माण से जुड़े सभी विषयों को लेकर फ़ैसला लेगा। तो कैसा होगा राम मंदिर? क्या है ख़ाका और कब तक बनकर तैयार होगा? इस संबंध में जो प्रस्तावित श्री राम जन्मभूमि मंदिर का विवरण दिया गया है और जो सूचनाएँ जारी की गई हैं उसके आधार पर ग्राफ़िक्स से समझिए, कैसे बनेगा मंदिर...