प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बजट की बारीकियां समझाईं। बीजेपी की ओर से इस कार्यक्रम को आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था का नाम दिया गया था। ऐसे वक्त में जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, केंद्र सरकार ने कोई लोकलुभावन बजट पेश नहीं किया है, इसलिए खुद प्रधानमंत्री ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बजट समझाने की जिम्मेदारी संभाली है।
मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझाया, बजट में क्या है
- देश
- |
- 2 Feb, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे सरकार की योजनाओं और बजट के बारे में लोगों को जागरूक करें।

मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा कि सरकार ने बजट में प्रावधान किया है कि दो लाख से ज्यादा करोड़ रुपए की एमएसपी किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी करोड़ों रुपए किसानों के खातों में सीधे ट्रांसफर किए जाने हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीजेपी युवाओं के सपनों को समझती है और इस बजट में इसकी साफ झलक दिखाई देती है।
प्रधानमंत्री के भाषण को वर्चुअल माध्यम से हजारों कार्यकर्ताओं ने सुना।