प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कई देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। जिन लोगों के साथ वह आमने-सामने चर्चा करेंगे उनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हैं।
जी20 के दौरान पीएम मोदी करेंगे 15 द्विपक्षीय बैठकें
- देश
- |
- 8 Sep, 2023
नयी दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन का मंच तैयार है और इसके लिए विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। जानिए किन-किन राष्ट्राध्यक्षों के साथ पीएम मोदी की द्विपक्षीय बैठक भी होगी।

विदेशी प्रमुखों के साथ बैठक शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगी। पीएम मोदी के आधिकारिक आवास पर शुक्रवार शाम ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक हो सकती है। इनके साथ ही उनकी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री और मॉरीशस के नेता के साथ भी बैठक होगी। इसके बाद शनिवार को वह जी20 कार्यक्रमों में भाग लेंगे और इसके अलावा यूके, जापान, जर्मनी और इटली के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।