पेट्रोल-डीजल के दाम में रविवार को फिर से बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। पिछले छह दिनों में यह पाँचवीं बार बढ़ोतरी हुई है। इन छह दिनों में पेट्रोल में कुल 3.70 रुपये और डीजल में 3.75 प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई।
पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, छह दिन में पाँचवीं बार बढ़ोतरी
- देश
- |
- 27 Mar, 2022
देश में 3 नवंबर से 137 दिनों तक कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी, लेकिन चुनाव ख़त्म होने के बाद पेट्रोल डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की क़ीमत अब 98.61 रुपये प्रति लीटर हो गई है जबकि डीजल की कीमत 89.87 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 90.42 रुपये हो गई है।