पेट्रोल-डीजल के दाम में रविवार को फिर से बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल 50 पैसे प्रति लीटर और डीजल 55 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। पिछले छह दिनों में यह पाँचवीं बार बढ़ोतरी हुई है। इन छह दिनों में पेट्रोल में कुल 3.70 रुपये और डीजल में 3.75 प्रति लीटर बढ़ोतरी हुई।