प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में अयोध्या के राम मंदिर का जिक्र किया। पीएम मोदी ने कहा, जनकपुर में मैंने कहा था कि नेपाल के बिना हमारा राम भी अधूरा है। मैं जानता हूं कि आज जब भारत में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतने ही खुश हैं।



नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा पर नेपाल में हैं। पीएम ने कहा कि वह तीर्थस्थल पर होने के लिए भाग्यशाली हैं।


नई दिल्ली-काठमांडू संबंधों पर, पीएम मोदी ने कहा, आज जिस तरह की ग्लोबल स्थिति पैदा हो रही है, उसके बीच भारत और नेपाल के बीच बढ़ती और मजबूत होती दोस्ती पूरी मानवता के लाभ के लिए काम करेगी। भगवान बुद्ध की भक्ति हमें एक साथ बांधती है, बनाती है। हम एक परिवार के सदस्य की तरह हैं।