loader

पेगासस जासूसीः प्रभावित लोग 5 दिनों में सुप्रीम कोर्ट पैनल के पास मोबाइल जमा कराएं, सारी सूचना दें

पेगासस स्पाइवेयर स्नूपिंग मामले की जांच कर रही सुप्रीम कोर्ट की समिति ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है जिसमें उन लोगों से विवरण मांगा गया है, जिन्होंने महसूस किया है कि उनके मोबाइल डिवाइस में पेगासस मैलवेयर डालकर उनकी जासूसी की गई है।पैनल ने पेगासस प्रभावित लोगों से 7 जनवरी, 2022 की दोपहर से पहले सूचना भेजने को कहा है। 27 अक्टूबर 2021 को, सुप्रीम कोर्ट ने यह जांच कमेटी बनाई थी। उसने कहा था कि उसे सच्चाई का पता लगाने और कारण जानने के लिए मजबूर किया गया था। अदालत ने इस समिति का अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस आर.वी. रवींद्रन को नियुक्त किया था।
ताजा ख़बरें
समिति ने उन नागरिकों से पूछा जिन्हें यह यह संदेह है कि एनएसओ समूह इस्राइल के पेगासस सॉफ़्टवेयर का खास इस्तेमाल उनके मोबाइल में मैलवेयर डालने के लिए किया गया। समिति इस तरहकी सूचना देने वालों से फिर खुद संपर्क करेगी। समिति ने लोगों से यह भी बताने को कहा है कि क्या वे अपने मोबाइल की जांच की अनुमति देने की स्थिति में हैं। रविवार को यह नोटिस अखबारों में छपा है। नोटिस में कहा गया है, "यदि समिति को लगता है कि मैलवेयर से संक्रमित डिवाइस के संदेह के लिए आपकी प्रतिक्रिया आगे की जांच के लिए मजबूर करती है, तो समिति आपसे अपने डिवाइस की जांच की अनुमति देने का अनुरोध करेगी।"
Pegasus espionage: Affected people should submit mobile to Supreme Court panel in 5 days, give all information - Satya Hindi
बता दें कि राहुल गांधी समेत कई नेताओं, प्रमुख पत्रकारों के मोबाइल में पेगासस मैलवेयर डालकर जासूसी कराई गई थी। इस्राइली कंपनी ने स्वीकार किया था कि पेगासस सॉफ्टवेयर उसी का है। कई देशों में पेगासस बनाने वाली कंपनी पर पाबंदी है लेकिन यहां इस कंपनी को 2014 के बाद काम करने की अनुमति मिली थी।समिति ने कहा कि मोबाइल नई दिल्ली में जमा होगा और जांच के पूरा होने पर मोबाइल डिवाइस वापस दिया जाएगा। शीर्ष अदालत ने तकनीकी समिति को प्रभावी ढंग से लागू करने और संदर्भ की शर्तों का जवाब देने के लिए अपनी प्रक्रिया तैयार करने के लिए अधिकृत किया है। 

समिति को अधिकार मिला है कि जहां भी उचित समझे, किसी भी व्यक्ति के बयान ले सकती है और किसी भी प्राधिकरण या व्यक्ति के रिकॉर्ड की मांग कर सकती है।


जस्टिस रवींद्रन तकनीकी समिति के कामकाज की देखरेख कर रहे हैं और उनकी सहायता के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी आलोक जोशी और अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन / अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रो-तकनीकी आयोग / संयुक्त तकनीकी समिति में उप समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप ओबेरॉय हैं। तकनीकी समिति के तीन सदस्य है - डॉ नवीन कुमार चौधरी, प्रोफेसर, साइबर सुरक्षा और डिजिटल फोरेंसिक, और डीन, राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, गांधीनगर, डॉ प्रभारन पी।, प्रोफेसर, स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, अमृता विश्व विद्यापीठम, अमृतापुरी, केरल। और डॉ अश्विन अनिल गुमस्ते, इंस्टीट्यूट चेयर एसोसिएट प्रोफेसर (कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे। सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई आठ हफ्ते बाद करेगी।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें