संसद भवन परिसर में पत्रकारों की आवाजाही प्रतिबंधित होने के जिस मामले को राहुल गांधी ने संसद में 'पिंजरे में बंद मीडिया' कहा था, उस मामले को अब प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया ने उठाया है। इसने पत्र लिखकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ से मिलने की मांग की है। पत्रकारों का यह संगठन संसद भवन परिसर में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को अप्रतिबंधित आवाजाही की पैरवी करता रहा है।