संसद में सोमवार को अभूतपूर्व घटनाक्रम घटा। आज लोकसभा और राज्यसभा 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया। इससे पहले इस सत्र में 14 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इस तरह इस सत्र में कुल मिलाकर अब तक 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है। पिछले सप्ताह संसद में सुरक्षा चूक को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग को लेकर विपक्ष विरोध-प्रदर्शन कर रहा था। दोनों बार ये कार्रवाइयाँ संसद में हंगामे को लेकर की गईं।
सुरक्षा सेंध: संसद से आज 78 सांसद निलंबित, इस सत्र में 92 निलंबन
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद सुरक्षा सेंध पर सदन में चर्चा के लिए लोकसभा और राज्यसभा में 20 से ज्यादा नोटिस दिए गए लेकिन सरकार ने सोमवार को भी अभी तक इस पर चर्चा नहीं होने दी।। इंडिया गठबंधन ने जब हंगामा किया तो बड़ी कार्रवाई की गई।

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान पिछले हफ्ते बुधवार को दो युवकों ने लोकसभा के अंदर घुसकर प्रदर्शन किया और धुआं छोड़ा था। इस बहुत बड़ी सुरक्षा सेंध माना गया। विपक्ष ने गुरुवार और शुक्रवार को इस मुद्दे पर दोनों सदनों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग की। सरकार ने दोनों सदनों में इस पर चर्चा नहीं होने दी तो हंगामा हुआ। लोकसभा स्पीकर ने खराब आचरण का आरोप लगाते हुए लोकसभा में इंडिया गठबंधन के 13 सांसदों और राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को शेष सत्र के लिए सदन से निष्कासित कर दिया था।