बीजेपी नेताओं के नफ़रत फैलाने वाले पोस्ट को नहीं हटाने के मुद्दे पर फ़ेसबुक अपने सबसे बड़े बाज़ार भारत में घिरती जा रही है। यह मुद्दा अब राजनीतिक बन चुका है और मुख्य विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ दल बीजेपी बिल्कुल आमने-सामने  हैं। सूचना प्रौद्योगिकी पर बनी संसद की स्थायी समिति ने इस मुद्दे पर फ़ेसबुक से जवाब-तलब करने का फ़ैसला किया है।