संसद के मानसून सत्र में मंगलवार को भी जमकर हंगामा हुआ। विपक्षी दलों के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में पेगासस जासूसी और किसान आंदोलन के मुद्दे को उठाया। हंगामे की वजह से दोनों सदनों को दिन में कई बार और फिर पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में हंगामा हुआ और राज्यसभा को दिन में 12 बजे और लोकसभा को 11.45 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
12 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने फिर से पेगासस जासूसी के मामले को लेकर सदन में नारेबाज़ी की और इसके बाद सदन को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी तरह लोकसभा को भी 12.30 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।
कार्यवाही शुरू होने के बाद भी दोनों सदनों में हंगामा होता रहा और इन्हें शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। इसके बाद फिर से हंगामा होने पर दोनों सदनों को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले सोमवार का दिन भी हंगामे के नाम रहा था और शोर-शराबे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को पहले कई बार और उसके बाद पूरे दिन के लिए स्थगित करना पड़ा।
पेगासस जासूसी मामला और किसानों के मुद्दों को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर जोरदार ढंग से हमलावर हैं। 19 जुलाई से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र का अधिकतर वक़्त हंगामे की भेंट चढ़ गया है।
‘किसान संसद’ से भरी हुंकार
केंद्र सरकार के कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों की संसद जारी है। इस संसद का आयोजन संसद से कुछ ही दूरी पर स्थित जंतर-मंतर पर किया जा रहा है। किसानों की यह संसद 13 अगस्त तक चलेगी। सोमवार को इसमें सिर्फ़ महिलाओं को ही शामिल किया गया।
कृषि क़ानूनों पर सियासी संग्राम
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे किसानों को विपक्षी दलों का लगातार समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे। राहुल गांधी के इस क़दम से कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश है कि वह किसानों की आवाज़ को पुरजोर तरीक़े से उठाती रहेगी।
इस मौक़े पर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को ये क़ानून वापस लेने ही पड़ेंगे। राहुल ने कहा कि किसानों का हक़ छीना जा रहा है।
अपनी राय बतायें