महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ लोकसभा के एथिक्स पैनल की रिपोर्ट पेश किए जाने से पहले संसद के बाहर महुआ आक्रामक नज़र आईं। महुआ ने पत्रकारों से कहा, "मां दुर्गा आ गई है, अब देखेंगे… जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने 'वस्त्रहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे।"