महुआ मोइत्रा के ख़िलाफ़ लोकसभा के एथिक्स पैनल की रिपोर्ट पेश किए जाने से पहले संसद के बाहर महुआ आक्रामक नज़र आईं। महुआ ने पत्रकारों से कहा, "मां दुर्गा आ गई है, अब देखेंगे… जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। उन्होंने 'वस्त्रहरण' शुरू कर दिया है और अब आप 'महाभारत का रण' देखेंगे।"
संसद के बाहर महुआ बोलीं- माँ दुर्गा आ गई है, अब देखेंगे...
- देश
- |
- 8 Dec, 2023
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने संसद में एथिक्स पैनल की रिपोर्ट पेश किए जाने से पहले आक्रामक दिखी हैं। जानिए उन्होंने संसद भवन में क्या कहा।

संसदीय आचार समिति लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ कैश-फॉर-क्वेरी आरोपों पर आज यानी शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट पेश कर रही है। समिति ने अपनी रिपोर्ट में संसद को महुआ को संसद से निष्कासित करने का सुझाव दे दिया है। इसी पर संसद को फैसला लेना है। बीजेपी ने अपने सांसदों को सदन में रहने के लिए व्हिप जारी कर दिया है। ऐसा इसलिए कि विपक्ष रिपोर्ट पर मत विभाजन की मांग कर सकता है। पिछले महीने ही लोकसभा की समिति ने महुआ के निष्कासन की सिफारिश की थी। आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने कहा था कि एक बैठक में आचार समिति के छह सदस्यों ने सिफारिश वाली रिपोर्ट का समर्थन किया, जबकि चार ने इसका विरोध किया।