बीएसएफ ने अपने बयान में कहा - 17/18 जनवरी 2023 की धुंधली रात में, गुरदासपुर में ऊंचा टकला गांव के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ की एक पार्टी ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन की भनभनाहट सुनी। त्वरित कार्रवाई में, बीएसएफ पार्टी ने दिशा की ओर फायरिंग की। बीएसएफ ने कहा- फायरिंग के दौरान बीएसएफ ने पास के इलाके में कुछ गिराए जाने की आवाज भी सुनी।
पंजाब और राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से आने वाले ड्रोन की गतिविधियां इधर बढ़ी हैं। हर बार बॉर्डर पर मुस्तैद जवान ऐसे ड्रोन मार कर गिरा देते हैं या फिर चेतावनी देने पर वो ड्रोन पाकिस्तान की सीमा में लौट जाते हैं। पंजाब में चीनी हथियार गिराने की घटना कुछ ज्यादा ही गंभीर लग रही है।
अपनी राय बतायें