बेंगलुरू में गुरुवार को जिस लड़की ने ‘पाकिस्तान जिन्दाबाद!’ कह कर सबको चौंका दिया था, उसका कहना है, ‘सारे देश जिन्दाबाद!’ वह यह भी कहती है कि ‘वह भारतीय है, उसका कर्तव्य है कि वह भारत से प्रेम करे और इसके लोगों की सेवा करे और वह ऐसा करेगी।’
‘पाकिस्तान जिन्दाबाद!’ कहने वाली लड़की का कहना है, ‘सारे देश जिन्दाबाद!’
- देश
- |
- 21 Feb, 2020
बेंगलुरू में गुरुवार को जिस लड़की ने पाकिस्तान जिन्दाबाद कह कर सबको चौंका दिया था, उसका कहना है, सारे देश जिन्दाबाद।
