अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रंगारंग कार्यक्रम हाऊडी मोडी के आयोजक जितनी शिद्दत से इसे कामयाब बनाने में जुटे हैं, पाकिस्तान उससे अधिक कोशिश उस कार्यक्रम को नाकाम बनाने के लिए कर रहा है। जो लोग मोदी के इस कार्यक्रम को नाकाम करने की कोशिश में लगे हैं, वे सीधे तौर पर पाकिस्तान सरकार के अधिकारी नहीं हैं। पर वे पाकिस्तानी मूल के लोग हैं और उनमें से ज़्यादा पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ से जुड़े हुए हैं।