भारत-पाकिस्तान के बीच वाकयुद्ध जारी है। शनिवार 17 दिसंबर को जहां पूरे भारत में बीजेपी और उससे संबद्ध संगठनों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया, वहीं पाकिस्तान ने भी भारत की बिलावल भुट्टो पर की गई टिप्पणी को खारिज कर दिया। पाकिस्तान ने 17 दिसंबर को भारत की आलोचना को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि यह नई दिल्ली की "बढ़ती हताशा" को दर्शाता है।