पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने मंगलवार को कहा कि वह दोनों देशों के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीविजन पर बहस करना चाहेंगे।
पाक प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने पीएम मोदी को टीवी बहस की पेशकश क्यों दी?
- देश
- |
- 22 Feb, 2022
यूक्रेन संकट के बीच रूस दौरे पर जाने से एक दिन पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के साथ मतभेदों को सुलझाने के लिए ये कैसा तरीका सुझाया?

इमरान ख़ान की यह टिप्पणी तब आई है जब दोनों देशों के बीच मौजूदा समय में रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। दोनों देशों के बीच आज़ादी के बाद से ही तनाव बरकरार है। भारत कहता रहा है कि आतंकवाद और बातचीत दोनों साथ-साथ नहीं चल सकते हैं। भारत साफ़ तौर पर कहता रहा है कि जब तक पाकिस्तान अपनी सीमा में मौजूद आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करता है और जम्मू कश्मीर में आतंकियों को घुसपैठ कराना बंद नहीं करता है तब तक बातचीत नहीं हो सकती है।