भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान में क़ब्ज़े में होने की ख़बर ने 1999 के कारगिल वार हीरो नचिकेता की यादें ताज़ा करा दीं। 27 मई 1999 में करगिल युद्ध के समय फ़्लाइट लेफ़्टिनेंट के. नचिकेता मिग-27 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान की सेना के घुसपैठियों पर बमबारी कर रहे थे। तभी पाकिस्तानी सेना के घात लगाकर किये गये हमले में उनका विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
पाक ने दी थीं करगिल युद्ध के हीरो नचिकेता को अमानवीय यातनाएँ
- देश
- |
- 28 Feb, 2019
भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान में क़ब्ज़े में होने की ख़बर ने 1999 के करगिल वार हीरो नचिकेता की यादें ताज़ा करा दीं।

नचिकेता ने 18000 फ़ीट की ऊँचाई पर ख़ुद को इजेक्ट कर लिया था और वह विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में गिर गया था। तब वह विमान से सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन उन्हें पाकिस्तानी सैनिकों ने पकड़ लिया था।