पी. चिदंबरम ने शनिवार को चुनावी बॉन्ड को 'वैध रिश्वतखोरी' क़रार दिया है। उन्होंने दावा किया है कि जैसे ही इसकी नई किश्त 4 अक्टूबर को खुलेगी, यह भारतीय जनता पार्टी के लिए सुनहरी फसल होगी। जिस चुनावी बॉन्ड पर कांग्रेस नेता चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं उस पर लगातार विवाद होते रहे हैं। बिना नाम के मिलने वाले चुनावी बॉन्ड को अपारदर्शी बताया जाता रहा है जबकि इसको पारदर्शिता के नाम पर ही शुरू किया गया था। इसके तहत मिलने वाले चुनावी चंदे का अधिकतर हिस्सा बीजेपी को ही मिलता रहा है।
पी चिदंबरम ने चुनावी बॉन्ड पर उठाए सवाल, कहा- यह 'वैध रिश्वत'
- देश
- |
- 30 Sep, 2023
पाँच राज्यों में चुनाव से पहले आने वाले चुनावी बॉन्ड पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सवाल उठाए हैं और बीजेपी पर निशाना साधा है। जानिए, उन्होंने इसको लेकर क्या कहा और इस बॉन्ड पर क्या है विवाद।

इसी को लेकर चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला किया। उन्होंने ट्वीट किया, 'चुनावी बॉन्ड की 28वीं किश्त 4 अक्टूबर को खुलेगी। यह भाजपा के लिए सुनहरी फसल होगी। पिछले रिकॉर्ड को देखें तो तथाकथित गुमनाम चंदे का 90 प्रतिशत हिस्सा भाजपा को जाएगा। साठगांठ वाले पूंजीपति अपनी चेकबुक खोलकर दिल्ली में स्वामी और मास्टर को परोसेंगे। चुनावी बॉन्ड वैध रिश्वतखोरी है।'