कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देश भर में ऑक्सीजन की भारी किल्लत को लेकर हाहाकार मचा था। उस दौरान केंद्र सरकार द्वारा किस राज्य को कितनी ऑक्सीजन दी जा रही है, इसे लेकर विवाद खड़ा हुआ था और सुप्रीम कोर्ट ने 12 सदस्यों वाली टास्क फ़ोर्स क़ायम की थी। ऑक्सीजन किस तरह बांटी गई, इसे लेकर टास्क फ़ोर्स से रिपोर्ट मांगी गई थी।