भारत में लड़कियों की शिक्षा और हिजाब पर लेक्चर देने की कोशिश करने वाले पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को करारा जवाब दिया।



यूपी में बुधवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान से कहा कि वो अपनी चिन्ता करे। अपने काम से काम रखे। जो देश मलाला की रक्षा नहीं कर सका, उसे भारत को लड़कियों की शिक्षा पर लेक्चर नहीं देना चाहिए।