गोली मारना बंद करो... गोली मारना बंद करो! यह नारा संसद में सोमवार को तब गूँजा जब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर संसद में भाषण देने के लिए खड़े हुए। यह वही मंत्री हैं जिन्होंने दिल्ली की एक चुनावी रैली में नारा लगाया था- 'देश के गद्दारों को...' इस पर भीड़ ने '...गोली मारो सालों को' बोलकर इस नारे को पूरा किया था। ठाकुर ने यह नारा बार-बार लगाया और लगवाया था। वह जनता के '...गोली मारो सालों को' बोलने पर तालियाँ बजाते भी दिखे थे। तब उनके इस नारे को हत्या के लिए उकसाने वाला बताया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि उनके नारे लगाने के बाद से अब तक जामिया और शाहीन बाग़ क्षेत्र में फ़ायरिंग की एक के बाद एक 3 घटनाएँ हो चुकी हैं। लेकिन अनुराग ठाकुर पर कार्रवाई न के बराबर की गई है। विपक्षी दल उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की माँग कर रहे हैं।
संसद में अनुराग ठाकुर खड़े हुए तो विपक्ष ने क्यों कहा- गोली मत मारो?
- देश
- |
- 3 Feb, 2020
गोली मारना बंद करो... गोली मारना बंद करो! यह नारा संसद में सोमवार को तब गूँजा जब केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर संसद में भाषण देने के लिए खड़े हुए।

इसी बीच जब वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर बजट पेश होने के बाद सोमवार को अर्थव्यवस्था के सवालों के जवाब देने के लिए खड़े हुए तो 'गोली मारना बंद करो' या 'स्टॉप शूटिंग' के नारे लगे। 30 सांसद सदन के बीचोंबीच आ गए और उन्होंने 'शर्म करो', 'शर्म करो' लिखी तख्तियाँ दिखाईं। बीजेपी सांसदों द्वारा नफ़रत वाले भाषणों को लेकर संसद से वॉकआउट किया।