संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी दलों ने गुरुवार सुबह पुराने संसद भवन से मार्च निकाला। वे क़रीब एक किलोमीटर दूर मध्य दिल्ली के विजय चौक तक मार्च को ले गए। इसमें विपक्षी नेता 'लोकतंत्र बचाओ' का एक बड़ा बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे थे। तख्तियों पर 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो', 'विपक्षी सांसद निलंबित!' 'क्या यह लोकतंत्र की जननी है' जैसे नारे लिखे थे।