संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्षी दलों ने गुरुवार सुबह पुराने संसद भवन से मार्च निकाला। वे क़रीब एक किलोमीटर दूर मध्य दिल्ली के विजय चौक तक मार्च को ले गए। इसमें विपक्षी नेता 'लोकतंत्र बचाओ' का एक बड़ा बैनर और तख्तियां लेकर चल रहे थे। तख्तियों पर 'लोकतंत्र की हत्या बंद करो', 'विपक्षी सांसद निलंबित!' 'क्या यह लोकतंत्र की जननी है' जैसे नारे लिखे थे।
सांसद निलंबन: विपक्ष ने संसद से निकाला मार्च, कहा- 'लोकतंत्र बचाओ'
- देश
- |
- |
- 21 Dec, 2023
संसद से विपक्षी सांसदों के निलंबन के ख़िलाफ़ विपक्ष ने लगातार मोर्चा खोला हुआ है। जानिए, संसद से निकाले जाने के बाद संसद के बाहर सरकार पर कैसे दबाव बना रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से कहा कि यह सदन के विशेषाधिकार के हनन का मामला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने संसद सत्र के दौरान बाहर बात की और सदन को लोकसभा सुरक्षा चूक के बारे में अवगत नहीं कराया। खड़गे ने कहा, 'हम लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा सभापति से बार-बार अनुरोध कर रहे हैं कि हमें सुरक्षा उल्लंघन पर बोलने की अनुमति दी जाए, लेकिन सत्तारूढ़ दल के सांसद कार्यवाही में बाधा डाल रहे हैं।'