विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मणिपुर की राजधानी इंफाल पहुँचा। दो दिवसीय दौरे पर मणिपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्य में जातीय झड़पों ने भारत की छवि को नुकसान पहुँचाया है। उन्होंने कहा कि हम यहां राजनीति करने के लिए नहीं हैं, हम सभी को मणिपुर में संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांतिपूर्ण समाधान के लिए प्रयास करना होगा। यह प्रतिनिधिमंडल दो दिन तक राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेगा। क़रीब तीन महीने से हिंसा के शिकार मणिपुर को लेकर विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं और समझा जाता है कि प्रतिनिधिमंडल की रिपोर्ट के आधार पर I.N.D.I.A. गठबंधन सरकार को सुझाव दे सकता है।