भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व पदों में बदलाव किया है। पार्टी द्वारा जारी केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में बांडी संजय कुमार और राधामोहन अग्रवाल को महासचिव पद मिला है। सूची में 13 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, संगठन प्रभारी के रूप में बीएल संतोष और 13 सचिव शामिल हैं।