प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर विपक्षी दलों पर जबरदस्त हमला बोला। मोदी ने कहा - "विपक्ष बहुत हताश है, लेकिन 2024 में कोई भी भाजपा को नहीं हरा सकता है। उन्होंने कांग्रेस के हाल के नारों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी कब्र खोदने की बातें कही जा रही हैं। मोदी के आज के भाषण को एक तरह से चुनावी भाषण और 2024 के आम चुनाव के रूप में देखा जा रहा है।
बीजेपी हालांकि आज अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। लेकिन पीएम मोदी ने इस मंच को विपक्ष के हमले के लिए चुना। उन्होंने कहा अस्तित्व के संकट से लड़ने वाली पार्टियां हमारे खिलाफ साजिश करती रहेंगी, लेकिन 'कमल' की रक्षा करने के लिए गरीब, वंचित, दलित, आदिवासी मौजूद हैं।
“
अनुच्छेद 370 खत्म करने पर भाजपा से पहले की सरकारें कदम नहीं उठा सकीं। वे (विपक्ष) भाजपा द्वारा किए जा रहे काम को पचा नहीं पा रहे हैं। आज, वे इतने हताश हो गए हैं कि उन्होंने खुले तौर पर 'मोदी तेरी कबर (कब्र) खुदेगी' कहने लगे हैं।
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, 6 अप्रैल, 2023 बीजेपी स्थापना दिवस पर
“
आज भारत, भगवान हनुमान की तरह, चुनौतियों से लड़ने के लिए बहुत अधिक तैयार है। हमारी पार्टी हनुमानजी से प्रेरणा लेती है। हम भगवान हनुमान की तरह सख्त हो सकते हैं, लेकिन हम दयालु और विनम्र भी हैं।"
-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, 6 अप्रैल, 2023 बीजेपी स्थापना दिवस पर
मुफ्त राशन योजना और अन्य कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सामाजिक न्याय तय करने के उपायों में विश्वास करती है और उन्हें लागू करती है क्योंकि यह पार्टी के लिए "विश्वास का एक मुद्दा" है। हमारी पार्टी और पार्टी कार्यकर्ता लगातार हनुमान जी के मूल्यों और शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हैं। महासागर जैसी बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए भारत पहले से कहीं ज्यादा मजबूत होकर उभरा है।
मोदी ने कहा कि जहां विपक्ष केवल परिवार के बारे में सोचता है, वहीं भाजपा ने पीएम अन्न योजना, जन धन योजना और अन्य योजनाओं के तहत करोड़ों लोगों को लाभ दिया है। हमने 'राष्ट्र प्रथम' के मंत्र को अपना आदर्श वाक्य बनाया है। बीजेपी 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र के साथ काम कर रही है।
अपनी राय बतायें