प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 अप्रैल को बीजेपी के स्थापना दिवस के मौके पर विपक्षी दलों पर जबरदस्त हमला बोला। मोदी ने कहा - "विपक्ष बहुत हताश है, लेकिन 2024 में कोई भी भाजपा को नहीं हरा सकता है। उन्होंने कांग्रेस के हाल के नारों का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी कब्र खोदने की बातें कही जा रही हैं। मोदी के आज के भाषण को एक तरह से चुनावी भाषण और 2024 के आम चुनाव के रूप में देखा जा रहा है।