कुछ दिन पहले ही जी-20 में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात की तस्वीरें दिखी थीं, और अब चीन ने फिर से उकसावे वाली हरकत कर दी है। चीन ने नया मैप जारी कर अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चिन को अपना क्षेत्र होने का दावा कर दिया है। चीन के इस बेतुके और निरर्थक दावे के बाद प्रधानमंत्री मोदी निशाने पर आ गए हैं। कभी चीन को लाल आँख दिखाने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी पर बीजेपी नेता से लेकर विपक्षी नेताओं ने हमले किए हैं और उनपर सीमा की सुरक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।
चीनी मैप में अरुणाचल: 'मोदी सेवानिवृत्त हो मार्गदर्शक मंडल में जाएँ'- स्वामी
- देश
- |
- 29 Aug, 2023
चीन ने जो स्टैंडर्ड मैप जारी किया है उसमें भारतीय क्षेत्र के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन को शामिल दिखाया है। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष के साथ ही बीजेपी नेता भी तीखे सवाल कर रहे हैं। जानिए, किसने क्या कहा।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इसको लेकर ट्वीट किया है, "मोदी से कहें- 'यदि आप 'मजबूरी' के कारण भारत माता की अखंडता की रक्षा नहीं कर सकते हैं, जिसे आप स्वीकार नहीं कर सकते, तो कम से कम आप हट ज़रूर सकते हैं और सेवानिवृत्त होकर मार्गदर्शक मंडल में जा सकते हैं। झूठ से हिंदुस्तान की रक्षा नहीं हो सकती। भारत एक और नेहरू को बर्दाश्त नहीं कर सकता।"