कुछ दिन पहले ही जी-20 में प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाक़ात की तस्वीरें दिखी थीं, और अब चीन ने फिर से उकसावे वाली हरकत कर दी है। चीन ने नया मैप जारी कर अरुणाचल प्रदेश और अक्‍साई चिन को अपना क्षेत्र होने का दावा कर दिया है। चीन के इस बेतुके और निरर्थक दावे के बाद प्रधानमंत्री मोदी निशाने पर आ गए हैं। कभी चीन को लाल आँख दिखाने की बात कहने वाले प्रधानमंत्री मोदी पर बीजेपी नेता से लेकर विपक्षी नेताओं ने हमले किए हैं और उनपर सीमा की सुरक्षा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया है।