विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर के दो दिवसीय दौरे से नई दिल्ली लौट आया। ये सांसद मणिपुर में हिंसा और बलात्कार पीड़ित लोगों से मिले, राहत शिविरों के हालात देखे और लोगों से उनकी पीड़ा सुनी। नई दिल्ली में लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकांश सांसदों ने कहा है कि 'राहत शिविरों की दयनीय स्थिति' है जहाँ हिंसा से प्रभावित लोगों को रखा गया है।
विपक्षी सांसद मणिपुर दौरे से लौटे, बोले- राहत शिविरों की 'दयनीय स्थिति'
- देश
- |
- |
- 30 Jul, 2023
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसद मणिपुर का दौरा कर लौट गए हैं। जानिए, वहाँ कैसी स्थिति देखी है और उसको लेकर उन्होंने क्या कहा।

इस प्रतिनिधिमंडल ने वहाँ जो हालात देखे उसकी स्थिति से मणिपुर के राज्यपाल को भी अवगत कराया। सांसद दिल्ली लौटने से पहले रविवार को राज्यपाल अनुसुइया उइके से राजभवन में मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। सांसदों ने मणिपुर के लोगों से मिली तमाम सूचनाएं राज्यपाल को दीं और कहा कि फौरन शांति बहाल करने की ज़रूरत है। उन्होंने ज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में जारी हिंसा पर उनकी चुप्पी उनकी निर्लज्ज उदासीनता को दर्शाती है।