विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल रविवार को मणिपुर के दो दिवसीय दौरे से नई दिल्ली लौट आया। ये सांसद मणिपुर में हिंसा और बलात्कार पीड़ित लोगों से मिले, राहत शिविरों के हालात देखे और लोगों से उनकी पीड़ा सुनी। नई दिल्ली में लौटने के बाद प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकांश सांसदों ने कहा है कि 'राहत शिविरों की दयनीय स्थिति' है जहाँ हिंसा से प्रभावित लोगों को रखा गया है।