रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट में सिग्नलिंग और दूरसंचार विभाग (एसएंडटी) की खामियों की ओर इशारा किया गया है। इस घटनाक्रम के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे की जनरल मैनेजर अर्चना जोशी को हटा दिया गया है। हालांकि जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक नहीं किया गया है। उसके लिए सीबीआई जांच की अलग जांच को बहाना बनाया गया है।