बीजेपी से हटाए गए नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल को सोशल मीडिया पर जबरदस्त हमदर्दी मिल रही है। तमाम लोग नूपुर शर्मा और नवीन जिन्दल के समर्थन में खुलकर लिख रहे हैं। लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिर बीजेपी किसको खुश करना चाहती है, पहले इसका फैसला कर ले।
पैगंबर पर टिप्पणी के खिलाफ जब सऊदी अरब और अन्य देशों ने भारत पर दबाव बनाया तो बीजेपी ने रविवार को नूपुर शर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया, उन्हें पार्टी की सभी जिम्मेदारियों से हटा दिया गया। दिल्ली बीजेपी के मीडिया प्रभारी नवीन जिन्दल को तो पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर शेम ऑन बीजेपी (#ShameonBJP) और काउअर्डिस (#Cowardice) ट्रेंड करने लगा। इसमें शेम ऑन बीजेपी कुछ देर तक दूसरे नंबर पर ट्रेंड करता रहा।
..@NupurSharmaBJP को पार्टी से निकाल कर भाजपा किसे ख़ुश करना चाहती है ?
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 5, 2022
भाजपा के दुश्मन फिर भी इनसे ख़ुश नहीं होंगे और ज़िंदगी भर वोट नहीं देंगे !
आज लाखों भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ दिया है ! #IStandWithNupurSharma
सच मे आज मन खिन्न हो गया इस घटिया पार्टी @BJP4India इसके नकारा नेताओ से@JPNadda @AmitShah @narendramodi @ArunSinghbjp @rajnathsingh पिद्दी से #zoo_bear ने इतनी बड़ी पार्टी को नाक रगड़ा दी, रही क़तर की बात कितना इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट होता है😡, @NupurSharmaBJP #WeSupportNupurSharma pic.twitter.com/nsajEBmmbF
— Nation First (@AtulShu36104582) June 5, 2022
If you can't even protect your own top members then how can we expect you will save the country?? How can ruling government surrender to some stone-pelters?? Coward BJP.#ShameOnBJP
— Salty𓀡 𓊗 (@Evil__Salty) June 5, 2022
#ShameOnBJP#नूपुर_नवीन_को_वापस_लो @NupurSharmaBJP @naveenjindalbjp को हम शोसल मिडिया वाले खुलकर सपोर्ट करेंगे
— vicky tiwari भाजपा प्रचारक .. (@VickyTi21290620) June 5, 2022
हिंदू शेर ज़िंदाबाद pic.twitter.com/uILOllQntm
अपनी राय बतायें