पैगंबर पर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी का विरोध लगातार बढ़ रहा है। कतर के बाद अब कुवैत ने भी भारतीय दूत को तलब कर लिया है। कुवैत और कतर दोनों चाहते हैं कि भारत सरकार इस पर सावर्जनिक रूप से माफी मांगे। हालांकि कतर फिलहाल बीजेपी के उस बयान से संतुष्ट दिख रहा है जो नूपुर शर्मा को हटाने से पहले पार्टी ने जारी किया था और जिसमें भारतीय संविधान की भी दुहाई दी गई थी। लेकिन कतर के तमाम मंत्री इस बात को लेकर ट्वीट कर रहे हैं भारत सरकार को पैगंबर की शान में गुस्ताफी करने वालों की तरफ से माफी मांगना चाहिए क्योंकि वो लोग उनकी पार्टी के नेता हैं।