बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ मुसलिम समुदाय इन दिनों गुस्से में है। नूपुर शर्मा ने एक टीवी चैनल पर डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की जिसे लेकर मुसलिम समुदाय ने उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?
- देश
- |
- |
- 4 Jun, 2022
भावनाएं आहत होने या सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने का तर्क देकर जब दूसरे लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है तो बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा की क्यों नहीं?

कानपुर में इसी मसले पर शुक्रवार को मुसलिम समुदाय के लोगों ने बाजार बंद का आह्वान किया था जिसके चलते झड़प और सांप्रदायिक हिंसा की घटना हुई है।
यहां यह सवाल खड़ा होता है कि नूपुर शर्मा की अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है क्योंकि बीते कुछ वक्त में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ने वाली टिप्पणियों का हवाला देकर कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
हालांकि नूपुर शर्मा ने अपनी सफाई में कहा है कि उनकी कही गई बात को एडिट कर वायरल किया गया है। नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र में दो एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं।