विपक्षी एकता की धुरी बनते जा रहे नीतीश कुमार 5 सितंबर सोमवार की शाम दिल्ली पहुंचे। दिल्ली आने के बाद नीतीश ने सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। बिहार में नीतीश की गठबंधन सरकार में कांग्रेस शामिल है। विपक्ष की एकजुटता की चर्चाओं के मुताबिक कांग्रेस के प्रमुख नेता से यह मुलाकात महत्वपूर्ण मानी जा रही है। राहुल गांधी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकलेंगे। नीतीश ने राहुल के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए सोमवार की मुलाकात का दिन तय किया था।