बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अब कहा है कि इसकी जाँच की जाए कि क्या टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने व्यवसायी को लोकसभा वेबसाइट पर लॉगइन की पहुँच दी थी। उन्होंने इसके लिए केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव और उनके कनिष्ठ मंत्री राजीव चंद्रशेखर को पत्र लिखा है। इस पत्र में बीजेपी सांसद ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ 'सवालों के बदले रिश्वत' से जुड़े आरोपों की जांच की मांग की है। एक दिन पहले रविवार को ही निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष को ख़त लिखकर इसका आरोप लगाया था। ताज़ा आरोपों के बाद महुआ मोइत्रा ने आईटी मंत्री से आग्रह किया है कि सभी सांसदों की लोकेशन के साथ लॉगइन की जानकारी जारी की जाए।