निर्भया सामूहिक बलात्कार कांड के चारों दोषियों को 3 मार्च को फांसी नहीं होगी। फांसी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इससे पहले 17 फ़रवरी को अदालत ने तीसरी बाद दोषियों की फांसी को लेकर डेथ वारंट जारी किया था। सोमवार को एक दोषी पवन कुमार गुप्ता की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका में कहा गया था कि पवन ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की है इसलिये फांसी पर रोक लगा दी जाये।