राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी ने भीमा कोरेगाँव मामले में यलगार परिषद के 15 लोगों के ख़िलाफ़ अभियोग पत्र दाखिल कर दिया है, लेकिन उन पर प्रधानमंत्री की हत्या करने की साजिश रचने का आरोप नहीं लगाया गया है। उन पर राज्य के विरुद्ध युद्ध छेड़ने समेत कुल 16 अभियोग लगाए गए हैं।
भीमा कोरेगाँव : एनआईए चार्जशीट में पीएम की हत्या की साजिश का जिक्र नहीं
- देश
- |
- 23 Aug, 2021
राष्ट्रीय जाँच एजेन्सी यानी एनआईए ने भीमा कोरेगाँव मामले में यलगार परिषद के 15 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल किया है, उन पर 16 अभियोग लगाए गए हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रचने का आरोप इसमें शामिल नहीं है।

इससे यह सवाल उठना लाज़िमी है कि एनआईए ने पूरा मामला ही प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने के इर्द-गिर्द बुना था और वही अभियोग नहीं लगाया गया है। तो क्या एनआईए ने यह झूठा मामला गढ़ा था और इससे जुड़ा कोई साक्ष्य नहीं होने के कारण उसने इसे चार्ज शीट में शामिल नहीं किया?
जिस समय यह मामला उठा था, उसी समय एनआईए की इस थ्योरी पर सवाल उठे थे और उसके तर्कों का मजाक उड़ाया गया था। लेकिन एनआईए अपनी बात पर अड़ा हुआ था।