मोदी सरकार ने बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। बुधवार को हुई मोदी कैबिनेट की बैठक में इस फ़ैसले के अलावा नई शिक्षा नीति को भी मंजूरी दे दी गई है।
नए भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी नई शिक्षा नीति: शिक्षा मंत्री
- देश
- |
- 29 Jul, 2020
मोदी सरकार ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) का नाम बदलकर शिक्षा मंत्रालय कर दिया है। इसके अलावा नई शिक्षा नीति पर भी मुहर लगा दी गई है।

केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और शिक्षा विभाग के अफ़सरों ने नई शिक्षा नीति के बारे में प्रेस वार्ता में जानकारी दी। जावड़ेकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करना एक एतिहासिक फ़ैसला है और यह 21 वीं सदी की शिक्षा नीति है। जावड़ेकर ने कहा कि उम्मीद है कि भारत के साथ ही दुनिया के शिक्षाविद् भी इसका स्वागत करेंगे।
जावड़ेकर ने कहा कि नई शिक्षा नीति को लागू करना बेहद ज़रूरी था क्योंकि पिछले 34 साल से इसमें कोई बदलाव नहीं हुए थे।