भारत के साथ ही दुनिया भर में दशहत का पर्याय बन चुके कोरोना के नए स्ट्रेन के 8 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। ये सभी लोग ब्रिटेन से लौटे थे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि इन 8 लोगों में से 5 लोग मुंबई के हैं जबकि पुणे, ठाणे और मीरा भयंदर इलाक़े से एक-एक शख़्स है।