loader

आख़िर कोई भी नेता क्यों नहीं बनना चाहता कांग्रेस अध्यक्ष?

कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर सस्पेंस ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है। नए अध्यक्ष पर आम सहमति बनाने की क़वायद में जुटे नेता किसी एक नाम पर सहमत नहीं हो पा रहे हैं। लिहाजा नए अध्यक्ष के चुनाव में लगातार देर हो रही है। इस देरी से परेशान नेताओं ने अब सार्वजनिक रूप से अपनी राय देनी शुरू कर दी है। इससे पार्टी का संकट तो दूर नहीं हो रहा है लेकिन नए अध्यक्ष को लेकर आपसी सहमति बनाने में जुटे नेताओं की मुश्किलें बढ़ रही हैं।
ताज़ा ख़बरें
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. कर्ण सिंह ने बाक़ायदा एक बयान जारी करके इस बात पर नाराज़गी जताई है कि राहुल गाँधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एक महीने से ज़्यादा का वक़्त उन्हें मनाने में बर्बाद कर दिया। उन्होंने अपने बयान में जल्द से जल्द पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाकर नए अध्यक्ष का चुनाव करने की सलाह दी है।
कुछ दिन पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सार्वजनिक रूप से कहा था कि राहुल गाँधी के इस्तीफ़ा देने के बाद पार्टी को किसी युवा चेहरे को ही अपना अध्यक्ष बनाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि राहुल गाँधी ने पार्टी के युवा नेतृत्व को आगे करने का रास्ता दिखाया है, लिहाजा पार्टी को युवा नेतृत्व पर भरोसा करना चाहिए और युवा नेतृत्व ही पार्टी को मजबूत कर आगे ले जा सकता है। 
लेकिन हक़ीक़त यह है कि कांग्रेस में नये अध्यक्ष के नाम पर कोई सहमति नहीं बन पा रही है। जिस बड़े नेता को भी कांग्रेस अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी देने की बात चलती है, वह नेता ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर रहा है।
बताया जाता है कि सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद पर एक एंटनी को बैठाने का प्रस्ताव आया था लेकिन एंटनी ने यह ज़िम्मेदारी लेने से साफ़ मना कर दिया। अब ख़बर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यह ज़िम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं और वह राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर ही संतुष्ट हैं। ख़बरें यह भी हैं कि सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे भी अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार कर चुके हैं।

मुकुल वासनिक का नाम चर्चा में

कांग्रेस सूत्रों का दावा है कि कई दिग्गजों के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी लेने से इनकार करने के बाद अब किसी नए नाम पर सहमति बनाने की कोशिशें हो रही हैं। नये लोगों में मुकुल वासनिक का नाम काफ़ी चर्चा में है। मुकुल वासनिक फ़िलहाल पार्टी में महासचिव हैं। वासनिक दस जनपथ के बेहद क़रीबी और भरोसेमंद माने जाते रहे हैं। वासनिक नरसिम्हा राव की सरकार में सबसे कम उम्र के मंत्री थे। एनएसयूआई और युवा कांग्रेस में रहने के साथ ही वह कई बड़े राज्यों की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। उन्हें लेकर पार्टी में कोई विवाद भी नहीं रहा है।
देश से और ख़बरें
हालाँकि सूत्र यह भी कहते हैं कि अभी पुख़्ता और मुकम्मल तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष कौन होगा। क्योंकि इससे पहले अशोक गहलोत और सुशील कुमार शिंदे के नाम पर भी सहमति बनने की बात कही गई थी। 
संबंधित ख़बरें
पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने में हो रही देरी से कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता भी परेशान हैं। एक तरफ़ जहाँ पार्टी अध्यक्ष पद पर फ़ैसला नहीं कर पा रही है, वहीं कर्नाटक में उसकी सरकार पर ख़तरा मंडरा रहा है। उसे बचाने की कोशिशें भी उतने पुरजोर तरीक़े से नहीं हो पा रही हैं जितनी की होनी चाहिए थी। अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने के बाद राहुल गाँधी का एकदम पार्टी से दूरी बना लेना भी कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को अखर रहा है। बहरहाल, कांग्रेस के सामने अब तक के सबसे ख़राब हालात से जल्द बाहर निकलने की एक बड़ी चुनौती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस चुनौती से कैसे पार पाती है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
यूसुफ़ अंसारी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें