राहुल गाँधी के कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ने के बाद से पार्टी में अफ़रा-तफ़री का माहौल है। जहाँ पार्टी के वरिष्ठ नेता नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए माथापच्ची कर रहे हैं वहीं कांग्रेस में एक के बाद एक इस्तीफ़े का सिलसिला जारी है। रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे दिया। मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। राहुल के पद छोड़ने के बाद इस्तीफ़ा देने वाले सिंधिया तीसरे महासचिव हैं। इससे पहले हरीश रावत और दीपक बावरिया भी महासचिव पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन की ज़िम्मेदारी लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे चुके हैं। अब सवाल उठता है कि कहीं यह सिलसिला आगे भी तो जारी नहीं रहेगा? और यदि ऐसा हुआ तो क्या प्रियंका गाँधी भी तो इस्तीफ़ा नहीं देंगी?