केंद्र सरकार ने शनिवार रात को NEET-PG परीक्षा स्थगित करते हुए कहा कि उसने "मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (National Board of Examinations) द्वारा आयोजित NEET-PG की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का फैसला लिया है। इसलिए रविवार 23 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित की जा रही है।" सरकार ने नीट परीक्षा संचालन में हुई गड़गड़ी की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
रविवार को होने वाली नीट-पीजी परीक्षा भी टली, एनटीए के डीजी को हटाया, CBI जांच का आदेश
- देश
- |
- |
- 22 Jun, 2024
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि रविवार 23 जून को होने वाली नीट-पीजी स्थगित कर दी गई है और जल्द ही नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। इसके साथ केंद्र सरकार ने रात को ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डायरेक्टर जनरल सुबोध कुमार सिंह को भी हटाने की घोषणा की। सारे मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है।
