loader
नीट में धांधली को लेकर एनटीए के खिलाफ प्रदर्शन

NEET: मोदी सरकार पेपर लीक न होने पर अड़ी, नॉर्थ में पैरंट्स नकल कराते हैंः डीएमके

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है। डीएमके ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि दक्षिण भारत में इस परीक्षा के दौरान तो इतनी कड़ाई होती है कि छात्र परीक्षा हॉल के अंदर अपना सामान भी नहीं ले जा सकते हैं।

केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 1,563 नीट-यूजी 2024 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देने का निर्णय रद्द कर दिया गया है और उन्हें 23 जून को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में नीट पेपर लीक होने और ग्रेस मार्क्स दिए जाने को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई हैं। गुरुवार को जब इस मामले में नई याचिका की सुनवाई हो रही थी तो सरकार ने अदालत को ग्रेस मार्क्स रद्द किए जाने की जानकारी दी।

ताजा ख़बरें
सुप्रीम कोर्ट की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रधान ने पत्रकारों से कहा- "एनईईटी-यूजी में पेपर लीक का कोई सबूत नहीं है। एनटीए में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं, यह एक बहुत विश्वसनीय संस्था है।" उन्होंने कहा, "सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है और हम उसके फैसले का पालन करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी छात्र को नुकसान न हो।"
इसके बाद इस विवाद में डीएमके भी कूद पड़ी। चेन्नई सेंट्रल से मौजूदा डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने पूरे मामले में उत्तर बनाम दक्षिण का मोड़ ला दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री मारन ने दावा किया कि दक्षिणी राज्यों में छात्र परीक्षा हॉल के अंदर अपना सामान भी नहीं ले जा सकते हैं।

दयानिधि मारन ने कहा- "उत्तर भारत में छात्रों को नकल करने में उनके माता-पिता ही मदद करते हैं। छात्रों को अच्छे अंक भी मिल रहे हैं। हम ईमानदार हैं। लेकिन आज नीट एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। देश भर में लोग अब नीट के खिलाफ बोल रहे हैं।"
पूर्व केंद्रीय मंत्री और डीएमके नेता मारन ने राजस्थान और तमिलनाडु में नीट से जुड़ी आत्महत्याओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा- "युवा छात्र जो विशेष रूप से नीट एंट्रेंस की पढ़ाई के लिए आते हैं, इस परीक्षा के कारण आत्महत्या कर लेते हैं। आप जानते हैं कि भाजपा सरकार ने इस समस्या को हल करने के लिए क्या किया? वे छात्रों की आत्महत्या को रोकने के लिए छत के पंखों में स्प्रिंग लगा रहे हैं।"

मारन ने इस बात पर चुटकी ली कि छात्रों को कथित तौर पर ग्रेस मार्क्स इसलिए दिए गए क्योंकि छात्र समय पर पेपर पूरा नहीं कर पाए थे। (हालांकि अब केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि ग्रेस मार्क्स को रद्द कर दिया है)
मारन का यह आरोप गंभीर है कि उत्तर भारत में माता-पिता छात्रों को नकल करने में मदद करते हैं। नीट का ताजा विवाद भी उत्तर भारत को लेकर है। क्योंकि रैंक 1 लाने वाले छात्र-छात्राएं उत्तर भारत से हैं। जिनमें झज्जर (हरियाणा) के एक ही सेंटर के कई छात्र हैं। उन्हें 720 में से पूरे 720 मार्क्स मिले, जिनमें ग्रेस मार्क्स भी शामिल है।
डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन भी नीट को लेकर इससे पहले कड़ा बयान दे चुके हैं। स्टालिन ने कहा कि तमाम आरोपों ने एक बार फिर परीक्षा के प्रति हमारे सैद्धांतिक विरोध को सही साबित कर दिया है। पेपर लीक, विशिष्ट केंद्रों पर टॉपर्स की क्लस्टरिंग और ग्रेस मार्क्स की आड़ में अंक प्रदान करना, जो गणित के हिसाब से असंभव है, ने बता दिया कि नीट परीक्षा कैसे होती है।

स्टालिन ने कहा कि हम इस बात को दोहराते हैं कि नीट और अन्य प्रवेश परीक्षाएं गरीब विरोधी हैं। वे फेडरल सिस्टम की राजनीति को कमज़ोर करते हैं। वे सामाजिक न्याय के ख़िलाफ़ हैं। वे योग्य क्षेत्रों में डॉक्टरों की उपलब्धता को प्रभावित करते हैं।

देश से और खबरें
नीट में धांधली के मुद्दे को कांग्रेस भी जोर शोर से उठा सकी है। अभी हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि वे इस मामले को संसद में उठाएंगे। अब गुरुवार को डीएमके के रुख से जाहिर हो गया कि 24 जून से शुरू होने वाले संसद के पहले सत्र में ही यह मुद्दा जोरशोर से उठ सकता है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी इस पर बोल चुके हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें