केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG में पेपर लीक के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है। डीएमके ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि दक्षिण भारत में इस परीक्षा के दौरान तो इतनी कड़ाई होती है कि छात्र परीक्षा हॉल के अंदर अपना सामान भी नहीं ले जा सकते हैं।