कथित प्रश्न पत्र लीक से लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कथित तौर पर छात्रों के एक वर्ग को 'ग्रेस अंक' देने तक, यूजी नीट 2024 परीक्षा और परिणाम दोनों विवादों के घेरे में हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 1,563 से अधिक छात्रों के नतीजों की फिर से जांच करने के लिए एक पैनल बनाया है। यह पैनल नतीजों की समीक्षा करेगा और एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। सवाल यह है कि इससे पहले भी तमाम पेपर लीक विवादों पर जांच कमेटियां सरकार ने बनाईं, उनका क्या हुआ। जांच कमेटी बनाना, पैनल बनाना आंखों में धूल झोंकने की तरह है।
NEET: पहले पेपर लीक, फिर नतीजे घोषित कराने में क्या 'सरकारी चाल' थी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
नीट परीक्षा में सरकारी एजेंसी की गलतियां सामने आ रही है। देश में बनने जा रही नई सरकार जब पुरानी थी, उसी समय से तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक ने छात्रों के हौसलों पर पानी फेर दिया है। देश जब चुनाव में व्यस्त थी, उसी का फायदा उठाकर नीट के नतीजे घोषित कर दिए गए। देश में तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं और इन्हें आयोजित कराने वाली एजेंसियां और कोचिंग सेंटर एक गोरखधंधा बनकर रह गए हैं। जानिएः
