पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय
जीत
कथित प्रश्न पत्र लीक से लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा कथित तौर पर छात्रों के एक वर्ग को 'ग्रेस अंक' देने तक, यूजी नीट 2024 परीक्षा और परिणाम दोनों विवादों के घेरे में हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 1,563 से अधिक छात्रों के नतीजों की फिर से जांच करने के लिए एक पैनल बनाया है। यह पैनल नतीजों की समीक्षा करेगा और एक सप्ताह के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। सवाल यह है कि इससे पहले भी तमाम पेपर लीक विवादों पर जांच कमेटियां सरकार ने बनाईं, उनका क्या हुआ। जांच कमेटी बनाना, पैनल बनाना आंखों में धूल झोंकने की तरह है।
NEET-UG परीक्षा पूरे भारत में सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में मेडिकल, डेंटल और आयुष कोर्स में एडमिशन पाने के लिए एक जरूरी एंट्री प्वाइंट है। नीट परीक्षा की रैंक के हिसाब से एडमिशन मिलता है। इस बार नीट परीक्षा 5 मई को देश के 571 सेंटरों पर हुई थी। भारत के बाहर भी 14 सेंटर थे।
नतीजे आए तो एक असामान्य बात दिखाई दी। 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 का पूरा स्कोर हासिल किया था, जिससे उनकी आल इंडिया रैंक (AIR) 1 बनी। इसके अलावा बड़ी तादाद में 718 या 719 अंक पाने वाले स्टूडेंट्स की थी। आखिर किसी परीक्षा के इतने बड़े ढांचे में ऐसे अंक कैसे मिल सकते हैं। एक चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि आल इंडिया रैंक 1 हासिल करने वाले उम्मीदवारों में से आठ हरियाणा के एक ही परीक्षा केंद्र से हैं।
एनसीईआरटी किताब विवादः परीक्षा में शीर्ष स्थान पाने वाले 67 स्टूडेंट्स के नतीजे ने भी चौंकाया। उनमें से, शीर्ष स्कोरर में से 44 ने कथित तौर पर बेसिक फिजिक्स के सवाल का गलत उत्तर दिया था, लेकिन इन्हें ग्रेस मार्क्स मिले। इसकी वजह यह थी कि एनसीईआरटी कक्षा 12 की किताब के पुराने संस्करण में त्रुटि थी, जिससे इन लोगों को ग्रेस मार्क्स मिले। हैरानी की बात यह है कि जिन छात्रों ने गलत जवाब दिया था, उन्हें ग्रेस मार्क्स के रूप में 5 नंबर मिले, जिन्होंने उस सवाल को छोड़ दिया था, उन्हें ग्रेस मार्क्स नहीं मिला।
29 मई को जब आंसर की सामने आई तो 13,000 से अधिक स्टूडेंट्स ने एनसीईआरटी की किताबों में परस्पर विरोधी जानकारी का हवाला देते हुए आंसर की पर सवाल उठाए। एनटीए ने तब नीट की तैयारी के लिए पूरी तरह से एनसीईआरटी किताबों पर निर्भर रहने के महत्व पर जोर देते हुए इन छात्रों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।
पेपर लीकः 5 मई को परीक्षा शुरू होने से पहले, कुछ परीक्षा केंद्रों पर NEET UG प्रश्न पत्र लीक हो गया था। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया कि कम से कम तीन ऐसे मामले सामने आए हैं और पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। इनमें से एक मामले की जांच बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा की गई थी, जिसने पाया कि छात्रों के माता-पिता ने प्रश्न पत्र लीक करने के लिए लगभग 50 लाख रुपये दिए थे। बिहार ईओयू ने माता-पिता और उम्मीदवारों सहित 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें