आख़िरकार एनसीबी ने भी आर्यन ख़ान को ड्रग्स मामले में आरोपों से मुक्त कर दिया। एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल की है और उसमें उसने कहा है कि आर्यन ख़ान के पास से उसे कोई ड्रग्स नहीं मिला था।
एनसीबी की चार्जशीट में आर्यन खान को मिली क्लीन चिट
- देश
- |
- |
- 27 May, 2022
जिन आर्यन ख़ान के ख़िलाफ़ क्रूज ड्रग्स मामले में 'ड्रग्स पेडलर' से लेकर 'नशाखोर' और न जाने ऐसे कितने आरोप लगाए गए थे, उनको अब एनसीबी ने ही क्लीनचीट दे दी है। जानिए उसने चार्जशीट में क्या कहा है।

पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर ड्रग्स पाए जाने के मामले में एनसीबी ने 6,000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इसमें 14 आरोपियों के नाम हैं। एनसीबी के बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपियों के पास ड्रग्स पाए गए थे। बयान में साफ़ तौर पर कहा गया है कि एजेंसी को आर्यन खान और पांच अन्य के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत नहीं मिले। आर्यन को आरोपी नहीं बनाया गया है। मार्च महीने में ही एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में चार्जशीट दाखिल करने के लिए 90 अतिरिक्त दिनों की मांग की थी। लेकिन मुंबई की विशेष अदालत ने चार्जशीट दाखिल करने के लिए 60 अतिरिक्त दिनों का समय दिया था।