पंजाब के पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को घेरने और पार्टी से बाहर करने की तैयारी शुरू हो गई है। एआईसीसी के पंजाब और चंडीगढ़ प्रभारी हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि नवजोत सिंह सिद्धू अकालियों से मिले हुए हैं। हरीश ने सिद्धू के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।


हरीश चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष को 23 अप्रैल को पत्र लिखा था। उन्होंने लिखा है, नवंबर से अब तक पंजाब में पार्टी के मामलों का प्रभारी होने के नाते, मेरा यह भी मानना ​​है कि सिद्धू ने लगातार कांग्रेस सरकार के कामकाज की आलोचना की, इसे भ्रष्ट बताया। सिद्धू दरअसल शिरोमणि अकाली दल (बादल) के साथ मिले हुए हैं।