शंघाई सहयोग संगठन यानी एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को सुझाव दिया है कि 'अब युद्ध का समय नहीं है'। उनकी यह टिप्पणी तब आई है जब रूस यूक्रेन में आठ महीने से युद्ध में फँसा हुआ है।