दक्षिणपंथी समूह क्या बुद्धिजीवियों से इतने डरे हुए हैं कि उन्हें मारने के लिए पिस्तौल चलाने, बम बनाने और हत्या करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं? डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में कम से कम पुलिस को दिया गया आरोपी का बयान तो यही कहता है। एक मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से लिखा गया है कि दाभोलकर की हत्या के आरोपी शरद कलस्कर ने पुलिस बयान में कबूल किया है कि उसने पहले बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली और फिर हत्या को अंजाम दिया। उसने बम बनाने का प्रशिक्षण भी लिया था। 'एनडीटीवी' ने उसके बयान पर रिपोर्ट पब्लिश की है। बता दें कि सीबीआई ने दाभोलकर की हत्या के मामले में दो शूटरों, शरद कलस्कर और सचिन अंदुरे को गिरफ़्तार किया था।
'मैंने दो गोलियाँ मारीं', दाभोलकर हत्याकांड क़बूलनामा में खुलासा
- देश
- |
- 28 Jun, 2019
दक्षिणपंथी समूह क्या बुद्धिजीवियों से इतने डरे हुए हैं कि उन्हें मारने के लिए पिस्तौल चलाने, बम बनाने और हत्या करने की ट्रेनिंग दे रहे हैं? डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के मामले में पुलिस रिपोर्ट क्या कहती है?
